Maharajganj

पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट महिलाएं सड़क पर लेट किया चक्का जाम... मचा रहा अफरा तफरी

 

महराजगंज टाइम्स घुघली : घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने बुधवार को सड़क पर लेट चक्का जाम किया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। आवागमन बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची और महिलाओं को समझाया-बुझाया और कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया।
जिले के नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर दो अंबेडकर नगर में कमलावती व अंबिका के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। मंगलवार को कमलावती उसी जगह पर बालू रखवा रही थी। इसपर दूसरे पक्ष अंबिका ने आपत्ति किया। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और मारपीट हुई। कमलावती का आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग उसकी निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने लगे और उसको व उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की गई और छेड़खानी भी हुई। कमलावती के अनुसार उसने घुघली थाने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, लेकिन उन्हें छोड़कर मामले को रफा-दफा करना शुरू कर दिया। इसी से नाराज महिलाएं बुधवार को सुबह सड़क पर लेटकर जाम लगा दीं थीं।

इस संबंध में घुघली थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि महिलाओं का आरोप निराधार है। इस मारपीट के मामले में दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। चार को हिरासत में भी लिया गया है। एक कि तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील